मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा लिरिक्स (Man Mera Kehna Nahi To Pachtayega Lyrics in Hindi) -
मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा।
मात पिता तेराकुटुंब कबीला
विपदा पड़े पर कोई ना किसी का
एक दिन हंसा अकेला उड़ जायेगा
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
बेटा बेटा क्या करता है
बेटा तेरा एक दिन
पडोसी बन जायेगा
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
बेटी बेटी क्या करता है
बेटी तेरी एक दिन
जवाई ले जायेगा
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
पडोसी पडोसी क्या करता है
पडोसी तो एक दिन
जला कर चला जायेगा।
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
धन दौलत तेरे कोठी रे बंगले
इन से ममता छोड़ दे पगले
सब कुछ तेरा यही रह जायेगा
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
मनुस्ये जनम तूनेपाया रे बन्दे।
करम ना कर तू जग में गंदे
जैसा बीज बोया तू वैसा फल पायेगा।
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
क्यों करता है मेरा मेरा।
इस जग में बन्दे कुछ नहीं तेरा।
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा।
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....
मान मेरा कहना
नहीं तो पछतायेगा।
मिट्टी का खिलौना
मिट्टी में मिल जायेगा।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks