मैं बालक तू माता लिरिक्स (Main Balak Tu Mata Lyrics In Hindi) -
तोह क्या जो ये पीड़ा का पर्वत
रस्ता रोक खड़ा है
तेरी ममता जिसका बल वो
कब दुनिया से डरा है
हिम्मत मैं क्यूँ हारू मैया
हिम्मत मैं क्यूँ हारू मैया
सर पे हात तेरा है
तेरी लगन मैं मगन मैं नाचूँ
गाऊँ तेरा जगराता
मैं बालक तू माता शेरवालिये
है अटूट ये नाता शेरवालिये हो..
मैं बालक तू माता शेरवालिये
है अटूट ये नाता शेरवालिये
शेरवालिये माँ पहाड़ा वालिये माँ
जोता वालिये माँ मेहरा वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरवालिये
है अटूट ये नाता शेरवालिये
बिन बाती बिन
दियाँ तू कैसे काटे घोर अंधेरा
बिन सूरज तू
कैसे करदे अंतरमन में सवेरा
बिन धागों के कैसे जुड़ा है
बिन धागों के कैसे जुड़ा है
बंधन तेरा मेरा
तू समझे या मैं समझू
कोई और समझ नहीं पाता
मैं बालक तू माता शेरवालिये
है अटूट ये नाता शेरवालिये
शेरवालिये माँ जोता वालिये माँ
पहाड़ा वालिये माँ मेहरा वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरवालिये
है अटूट ये नाता शेरवालिये
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks