किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं (kirtan karte karte Mai Tujhame Kho Jaau Lyrics in Hindi) - Shiv Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं (kirtan karte karte Mai Tujhame Kho Jaau Lyrics in Hindi) - Shiv Bhajan:-

किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं (kirtan karte karte Mai Tujhame Kho Jaau Lyrics in Hindi) - Shiv Bhajan - Bhaktilok

किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं (kirtan karte karte Mai Tujhame Kho Jaau Lyrics in Hindi):-


कीर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं |

तू मेरा हो जाए

मैं तेरा हो जाऊं ||


कीर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं ||


नैनो को तेरे सिवा

कुछ भी ना दिखाई दे |

भजनों के सिवा बाबा

कुछ भी ना सुनाई दे ||


जिस भाव में बहते हो

उस भाव को मैं गाऊं |

कीर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं।।


चाहे कुछ भी हो जाए

मन मेरा ना भटके |

ऐसी ना गलती हो

जो दिल में मेरे खटके ||


नैनो से धारा बहे

होंठों से मुस्काऊँ |

कीर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं।।


केवल मैं और तू है

अहसास हो ये मन में |

कहे श्याम सिवा तेरे

कुछ ना हो जीवन में ||

कृपा ऐसी कर दे

उस पार उतर जाऊं |

कीर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं।।


किर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं |

तू मेरा हो जाए

मैं तेरा हो जाऊं ||


कीर्तन करते करते

मैं तुझमे खो जाऊं।। 


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !