कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स (Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Kyo Na Sune Tu Meri Pukar Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan:-
कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स (Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Kyo Na Sune Tu Meri Pukar Lyrics in Hindi) -
कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,
देख लो लगी है,
आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर,
आये है लाखों नर और नारी,
आजा हे त्रिपुरारी,
दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
ज़िन्दगी से हारे,
हम ज़माने का हम लेके आये,
हाय रे इस जहाँ में,
लोग अपने हुए है पराये,
तेरे सिवा, दुनिया में,
कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
रास्ता न सूझे,
कहाँ जाएं मुसीबत के मारे
आशरा है तेरा,
दूर कर सारे संकट हमारे
सुनते हैं,
तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
आ गए शरण में.
बोझ पापो का सर पे उठाये।
कर नज़र दया की,
भक्त जन ही गीत गाएं
सेवा में हमने तेरी,
जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार
आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks