काली काली अमावस की रात में भजन लिरिक्स (Kaali Kaali Amavas Ki Raat Me Bhajan Lyrics in Hindi) -
काली काली महाकाली
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
ये अमावस की रात बड़ी काली
घूमने निकली माता महाकाली
एक दानव का मुंड लिये हाथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
केश बिखरे माँ के काल के
नैना मैया के है लाल लाल
काला कुत्ता भैरव जी के साथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
रूप भैरव जी का काला काला
ये तो है मइया काली का लाला
बेटा घूमने चला माँ के हाथ में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं
माता काली के मुख से निकले ज्वाला
गले पहने है मुंडो की माला
रूह कापे है रागी के रात में
काली काली अमावस की रात मैं
काली निकली काल भैरव की साथ मैं ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks