जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया लिरिक्स (Jivan Khatm Hua To Jeene Ka Dhang Aaya Lyrics in Hindi) -
जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया
जब शमा बुझ गयी तो महफ़िल में रंग आया
गाडी निकल गयी तो, घर से चला मुसाफिर
मायूस हाथ मलता वापिस बैरंग आया
मन की मशीनरी ने जब ठीक चलना सीखा
तब बूढ़े तन के हर इक पुर्जे में जंग आया
फुर्सत के वक़्त में ना सुमिरन का वक़्त निकला
उस वक़्त वक़्त माँगा जब वक़्त तंग आया
आयु ने नत्था सिंह जब हथियार फेंक डाले
यमराज फ़ौज लेकर करने को यंग आया ||
- ⇨Title : Jeevan Khatam Hua To Jeene Ka Dhang Aaya
- ⇨Singer : Prakash Gandhi
- ⇨Music : Gandhi Brothers (Prakash-Subhash Gandhi)
- ⇨Lyrics : Natha Singh Ji
- ⇨Music Label : Power Music Company
- ⇨Category : Bhajan
- ⇨Sub Category : Devotional
- ⇨Track Genre : Spiritual
- ⇨Producer : DP Dhaka
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks