जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ दोहे का अर्थ(Jin Khojaa Tin Paiyaa Gahare Paani Paith Dohe Ka Arth in Hindi):-
जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ,मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ।
जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ दोहे का अर्थ(Jin Khojaa Tin Paiyaa Gahare Paani Paith Dohe Ka Arth in Hindi):-
जो प्रयत्न करते हैं, वे कुछ न कुछ वैसे ही पा ही लेते हैं जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है और कुछ ले कर आता है। लेकिन कुछ बेचारे लोग ऐसे भी होते हैं जो डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते हैं और कुछ नहीं पाते।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks