जननी मैं रामदूत हनुमान (Janani main Ramdoot Hanuman Lyrics in Hindi) -
जननी, मैं रामदूत हनुमान
जननी, मैं रामदूत हनुमान
चरण कमल में शत्-शत् वंदन
कर दो, माँ, कल्याण
मिला है अवसर आज महान
जननी, मैं रामदूत हनुमान
चमके कोटि सूर्य सम रघुवर
शीत चंद्र सी वाणी मधुकर
करके रावण हरण तुम्हारा
किया मृत्यु आह्वान
जननी, मैं रामदूत हनुमान
जननी, मैं रामदूत हनुमान
सत्य वचन कहता, माँ सीता
हर पल प्रभु को तुम्हारी चिंता
अश्रु नयन से झरत निरंतर
व्याकुल हैं श्री राम
जननी, मैं रामदूत हनुमान
जननी, मैं रामदूत हनुमान
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks