हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी (Hey Ladali Sudh Leejo Hamari Lyrics in Hindi) -
हे लाडली सुध लीजे हमारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
कब होगी मो पे कृपा तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाडली सुध लीजे हमारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हो कृपा बरसाने वाली मेरी राधा रानी
मेरी राधा रानी मेरी श्यामा प्यारी
तेरे बिना कोई नहीं है मेरा
मुझे सहारा श्यामा जु तेरा
क्षमा करो जो भई चूक भारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाडली सुध लीजे
मैं हूँ अधम मुझको न बिसारो
मेरी भी श्यामा विगड़ी सँवारो
तारो या मारो मर्ज़ी तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाडली सुध लीजे
दीनों की श्यामा रखवार तुम हो
मेरे जीवन के आधार तुम हो
लाखों की तुमने विगड़ी सँवारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाडली सुध लीजे
श्याम जु इतना उपकार कर दो
अपनी ही भक्ति का मुझको वर दो
चित्र वचित्र तेरे दर के भिखारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाडली सुध लीजे हमारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हो कृपा बरसाने वाली मेरी राधा रानी
मेरी राधा रानी मेरी श्यामा प्यारी ||
*** Singer :- Khushboo Radha ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks