हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता लिरिक्स (Hari ka naam amrit hai Lyrics in Hindi) - Hari BHajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता लिरिक्स (Hari ka naam amrit hai Lyrics in Hindi) - 


हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता

हमें पीना नहीं आता हमें पीना नहीं आता

हरि का नाम अमृत है.....||


मानुष अनमोल चोले को तरसते देवता भी हैं

प्रभु ने जिंदगी दी है हमें जीना नहीं आता

हरि का नाम अमृत है.....||


कमाई बाप की करते नहीं संतोष जीवन में

बचाते हैं हरि हमको हमें बचना नहीं आता

हरि का नाम अमृत है.....||


बहुत उपदेश देते हैं सुधरती है नहीं दुनिया

हमें कहना तो आता है मगर करना नहीं आता

हरि का नाम अमृत है.....||


जरा सोचो जरा समझो जरा मन में विचार हो तुम

भटकना होगा नहीं जग में शरण में हरी कि तू आजा

हरि का नाम अमृत है.....||


*** SINGER - SUMAN SHARMA ***


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !