एक जोगण मीराबाई थी लिरिक्स (Ek Jogan Meerabai Thhi Lyrics in Hindi) - Meera Bai Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

एक जोगण मीराबाई थी लिरिक्स (Ek Jogan Meerabai Thhi Lyrics in Hindi) - Meera Bai Bhajan:-

एक जोगण मीराबाई थी लिरिक्स (Ek Jogan Meerabai Thhi Lyrics in Hindi) - Meera Bai Bhajan - Bhaktilok


एक जोगण मीराबाई थी लिरिक्स (Ek Jogan Meerabai Thhi Lyrics in Hindi) -


मन्नै लादे केसरी बाणा माँ

मन्नै जोगी के संग जाना माँ

पहर खड़ाऊ नाचूंगी

ऐसी रोगण मैं हो गई

एक जोगण मीराबाई थी

एक जोगण मैं हो गई ||


चाहे सूली सेज चढ़ा दो मां

चाहे विष का प्याला प्यादो मां

मेरे जोगी की फटकार लगी

उस जोगी त मिलवादो मां |


हंसना मन्नै सिखादो मां

हंसना मन्नै सिखादो मां

दुख भोगण मैं हो गई

एक जोगन मीराबाई थी

एक जोगण मैं हो गई ||


मन्नै मंदिर मस्जिद छान लिए

घणी घूमी गुरुद्वारा म

मन्नै इसी बावली कर राखी

मन्नै मां दिख स सारा म

मंगती बण क मांगू सू |


ऐसी जोगण में हो गई

एक जोगन मीराबाई थी

एक जोगण मैं हो गई ||


मेरी सखी सहेली पूछ तो

फक्कड़ मरजाना बता दियो

औरंगनगर के श्मशाना म

मेरा ठिकाना बता दियो

जोग स जोग न मिला दियो |


संजोगण में हो गई

एक जोगन मीराबाई थी

एक जोगण मैं हो गई ||


मन्नै लादे केसरी बाणा माँ

मन्नै जोगी के संग जाना माँ

पहर खड़ाऊ नाचूंगी

ऐसी रोगण मैं हो गई

एक जोगण मीराबाई थी

एक जोगण मैं हो गई ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !