एक दन्ता एक दन्ता तेरे पे अपुन का हक़ बनता लिरिक्स (Ek Danta Ek Danta Tere Pe Apun Ka Haq Banta Lyrics in Hindi) - Ganesh Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

एक दन्ता एक दन्ता तेरे पे अपुन का हक़ बनता लिरिक्स (Ek Danta Ek Danta Tere Pe Apun Ka Haq Banta Lyrics in Hindi) - 


गणपति बाप्पा

मोरिया


हो तेरे दम से फैला उजाला

गणपति बाप्पा मोरिया

हो हम सब का है तू रखवाला

गणपति बाप्पा मोरिया ।

 

हो तेरे दम से एक कदम से

दुनिया तो हिल जाये

हो मुश्किल में

मांगो जो दिल से

सब कुछ मिल जाए ।


एक दंता एक दंता

तेरे पे अपुन का हक बनता

हाँ एक दंता एक दंता

तेरे पे अपुन का हक बनता ।


हो तेरे दम से फैला उजाला

गणपति बाप्पा मोरिया

हो हम सब का है तू रखवाला

गणपति बाप्पा मोरिया ।


हो तू मोहल्ले में हर साल आये

सबके दिलों को तू मुस्काए

हो ढोल तासे शहनाई बाजे

तेरा डंका त्रिभुबन में गाजे ।


हो हंस के रख दे हाथ किसी पे

दुनिया संवर जाए

तेरी दुआ से खली झोली

खुशियों से भर जाए ।

 

एक दंता एक दंता

तेरे पे अपुन का हक बनता

हाँ एक दंता एक दंता

तेरे पर अपुन का हक बनता ।


हो तेरे दम से फैला उजाला

गणपति बाप्पा मोरिया

हो हम सब का है तू रखवाला

गणपति बाप्पा मोरिया ।


हो गौरी माँ का है तू दुलारा

शिव शम्भु की आखों का तारा

देवा तेरी मुसक सवारी

रिद्धि सिद्धि है तेरी नारी ।


शुभ और लाभ है बेटे तुम्हारे

सबको मन भाये

देख ले जो मूरत तेरी

भक्त ही बन जाए ।


एक दंता एक दंता

तेरे पे अपुन का हक बनता

हाँ एक दंता एक दंता

तेरे पर अपुन का हक बनता ।



हो तेरे दम से फैला उजाला

गणपति बाप्पा मोरिया

हो हम सब का है तू रखवाला

गणपति बाप्पा मोरिया ।



*** Singer - Rajal Barot ***



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !