ढोल नगाड़े ढम ढम बाजे सेवक सारे छम छम नाँचे (Dhol nagade dham dham baaje Sevak Saare Chham Chham Nache Lyrics in Hindi) -
ढोल नगाड़े ढम ढम बाजे
सेवक सारे छम छम नाँचे
ठुमका लगाएं सारे आज
धिनक धिन ता थैया
झूमेंगे बाबाजी के साथ
धिनक धिन ता थैया
नाचेंगे आज सारी रात
धिनक धिन ता थैया।
शाम धणी का उत्सव आया
भक्तों ने बाबा को रिझाया
भजनों की हुई बरसात
धिनक धिन ता थैया
नाचेंगे आज सारी रात
धिनक धिन ता थैया।
स्वागत की शुभ घड़ियाँ आई
घर आँगन में खुशियां छाई
जयकारा लगाओ सारे आज
धिनक धिन ता थैया
नाचेंगे आज सारी रात
धिनक धिन ता थैया।
खाटू से श्री श्याम पधारे
भक्तों के हुए वारे न्यारे
झूमें है सारी कायनात
धिनक धिन ता थैया
नाचेंगे आज सारी रात
धिनक धिन ता थैया।
हर्ष नज़ारा है बड़ा प्यारा
चमक उठा तक़दीर का तारा
श्याम से हुई मुलाक़ात
धिनक धिन ता थैया
नाचेंगे आज सारी रात
धिनक धिन ता थैया।
ढोल नगाड़े ढम ढम बाजे
सेवक सारे छम छम नाँचे
ठुमका लगाएं सारे आज
धिनक धिन ता थैया
झूमेंगे बाबाजी के साथ
धिनक धिन ता थैया
नाचेंगे आज सारी रात
धिनक धिन ता थैया।
*** Singer : Manish Bhatt ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks