बीते चरणों में ज़िंदगानी यही है अरदास सांवरे (Bite Charno Me Jindagani Yahi Hai Ardas Sanware Lyrics in Hindi) -
सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब फीके हैं सारे नज़ारे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी यही है अरदास सांवरे
जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी .....
दुनिया का बनके देखा मिली रुस्वाई है
सब कुछ गंवा के मुझे समझ ये आई है
देदो प्रेम की हमें भी निशानी यही है अरदास सांवरे
जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी .....
थक सा गया हूँ मैं तो अपने करम से
अब तो उठा है पर्दा झूठ भरम से
भुला दो ना प्रभु मेरी नादांनी यही है अरदास सांवरे
जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी ....
दिल में उमंग तेरी होंठों पे नाम है
कहता है मोहित तुझमे बसी मेरी जान है
यूँ ही बनी रहे तेरी मेहेरबानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी ....
Song: Beete Charno Mein
Singer: Anjali Dwivedi ( Bareilly)
Music: Mangal Ratnesh
Lyricist: Alok Gupta "Mohit"
Shoot & Graphircs: Sunny Sahni
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks