वृन्दावन जाने वालो भजन लिरिक्स (Vrindawan Jaane Walo Bhajan Lyrics in Hindi) -
वृन्दावन जाने वालो वृन्दावन जाने वालो
बांके बिहारी के नाम मेरा पैगाम ले जाओ
वृन्दावन जाने वालो वृन्दावन जाने वालो
पेहले मेरी तरफ से तुम चरणों में शीश झुकाना
उनके चरणों में बैठ के मेरा दरदे हाल सुनाना
उनके सजदे में मेरा सलाम ले जाओ
वृन्दावन जाने वालो वृन्दावन जाने वालो
केहना तेरा दीवाना तुम बिन पल पल तेडप रहा है
मुश्किल हुआ है जीना उसका दर्द न जाए सहा है
वो अस्को की सोगात उनके नाम ले जाओ
तेरे बिन प्यारे रो रो के बीते ये जीवन सारा
तेरे दर्शन बिन पगल का इक पल न होए गुजारा
चित्र वचित्र की कुछ तो खबर घनश्याम ले जाओ
वृन्दावन जाने वालो वृन्दावन जाने वालो
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks