श्यामा तुम कब आओगे(Shyama Tum Kab Aaoge Lyrics in Hindi) | Sukhdev Sidhu - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


श्यामा तुम कब आओगे(Shyama Tum Kab Aaoge Lyrics in Hindi) | Sukhdev Sidhu - 


Song: श्यामा तुम कब आओगे(Shyama Tum Kab Aaoge Lyrics in Hindi)

Singer: Sukhdev Sidhu- 9785684013

Music: SM Broz, Sonu

Recording at: Raj Record Studio

Lyricist: Usha Rajput

Video Editing: Mohan Galgat

Artist: Madhu, Pawan Chhapperwal

Director: Raj Maitili Wala

Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)

Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

Label: Yuki


श्यामा तुम कब आओगे(Shyama Tum Kab Aaoge Lyrics in Hindi):- 


सांवरे, सांवरे सांवरे सांवरे .........


लागी लगन मन हुआ बावरा 

गोकुल में रहता है मेरा सांवरा 

तेरे दर्शन को आया हूँ मैं 

श्यामा तुम कब आओगे...........


मेरे कृष्ण कन्हैया तुझे याद करूँ 

आये तेरा ही ज़िकर जब बात करूँ 

ऐसा प्रीत का बंधन प्रभु अब तो रहा ना जाये

तेरी भक्ति में जो मिलता मुख से कहा ना जाए

नैन तरसते हैं दर्शन को, आके दर्श दिखा 

सांवरे, सांवरे सांवरे सांवरे .........


तू ही दुनिया है मेरी संसार मेरा 

तू ही मेरा हमसाया परिवार मेरा 

तुझ संग प्रीत लगाईं कान्हा ये बंधन ना टूटे

दुनिया चाहे छोड़ के जाए तू मुझसे ना रूठे

मेरा जीवन तुझ को अर्पण तू ही मेरा जहां 

सांवरे, सांवरे सांवरे सांवरे .........


मेरे सांवले सलोने प्यारी सूरत तेरी 

मेरे दिल में बसी है श्याम मूरत तेरी 

ना जाना कोई लीला तेरी अब तक मेरे श्याम 

जो करता है तुझपे भरोसा बनते उसके काम 

सिद्धू को हर पल द्वार पे तेरे 

राज को हर पल द्वार पे तेरे रखना सदा भगवान् 

सांवरे, सांवरे सांवरे सांवरे .........

 …….

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !