राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी लिरिक्स(Ram Bhajan Kar Prani Teri Do Din Ki Jindgani Lyrics in hindi)- bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी लिरिक्स(Ram Bhajan Kar Prani Teri Do Din Ki Jindgani Lyrics in hindi)- 


तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी

तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी

काया-माया बादल छाया मूरख मन काहे भरमाया

उड़ जायेगा साँसका पंछी फिर क्या है आनी-जानी

तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी ॥


जिसने राम-नाम गुन गाया उसको लगे ना दुखकी छाया

निर्धनका धन राम-नाम है मैं हूँ राम दिवानी

तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी

जिनके घरमें माँ नहीं है बाबा करे ना प्यार

ऐसे दीन अनथोंका है राम-नाम आधार

मुखसे बोलो रामकी बानी मनसे बोलो रामकी बानी

तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी ॥


सजन सनेही सुखके संगी दुनियाकी है चाल दुरंगी

नाच रहा है काल शीश पे चेत-चेत अभिमानी

तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी

तू राम भजन कर प्राणी तेरी दो दिन की जिन्दगानी ॥



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !