ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है लिरिक्स ( O Maiya Shringar Tera Lal Hai Lyrics in Hindi) -
"ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है"
*लाल लाल चुनर और लाल है चोला
रौली का तिलक माथे लाल लाल है
"ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है"
*मन चाहा वर देने वाली
रखियो मेरे सिंधूर कि लाली
तेरे हाथों सुहाग की लाज़ है
"ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है"
*लाल लाल मेहँदी हाथों में रचाई
लाल चुनर सितारों जड़वाई
चूड़ा लाल लाल कलाई में कमाल है
"ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है"
*लाल बिंदियाँ तो माथे लगे प्यारी
लाल साड़ी में माँ लागे जग से न्यारी
लाल रंग का सजा भैरों तेरे नाल है
"ओ मईया श्रृंगार तेरा लाल है"
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
*** Singer :- Chetna ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks