नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का लिरिक्स (Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka Lyrics in Hindi) - New Bhakti Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का लिरिक्स (Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka Lyrics in Hindi) - 


नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का

सदा ना रहा है सदा ना रहेगा ज़माना किसी का

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।


आएगा बुलावा तो जाना पड़ेगा

सर तुझको आखिर झुकाना पड़ेगा

वहाँ ना चलेगा बहाना किसी का ।

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।


शौहरत तुम्हारी बह जायेगी ये

दौलत यहीं पर रह जायेगी ये

नहीं साथ जाता खजाना किसी का ।

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।


पहले तो तुम अपने आप को सम्भालो

कभी नहीं बुराई औरों में निकालो

बुरा है बुरा जग में बताना किसी का

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।


दुनिया का गुलशन सदा ही रहेगा

ये तो जहां में लगा ही रहेगा

आना किसी का जग में जाना किसी का

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का ।



*** Singer : Prakash Gandhi ***



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !