मेरी सुबह भी तूँ माता मेरी शाम भी तू माता लिरिक्स (Meri subah bhi tu mata Lyrics in Hindi) -
मेरी सुबह भी तूँ माता मेरी शाम भी तू माता
आगाज भी तुहियो ए अंजाम भी तू माता
मेरी सुबह भी तूँ माता......
हर ज्योत दी ज्योति चो तेरा चानन दिसदा ए
मन अपने नू जद देखा तेरा मंदिर दिसदा ए
साहिर भी तुहियो ए कुल धाम भी तू माता
मेरी सुबह भी तूँ माता......
जिस पास मैं वेखा माँ तेरा नज़ारा ए
दुनिया ए मतलब दी मैनु तेरा सहारा ए
गरदिश दी हलचल नू आराम भी तू माता
मेरी सुबह भी तूँ माता......
ब्रह्मा दे वेद भी तू तुहियो भगता दी भगती ए
तू जा ए विष बूटी तुहियो शिव दी शक्ति ए
निर्दोष तू राग मेरी गर शांती तू माता
मेरी सुबह भी तूँ माता......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks