मेरे शिव | शंकर देवो के महादेव (Mere Shiva | Shankara Devo Ke Mahadev Lyrics in Hindi) -
Song: मेरे शिव | शंकर देवो के महादेव (Mere Shiva | Shankara Devo Ke Mahadev)
Singer: Vikas Chauhan
Female Vocals: Deepika Kashyap
Lyrics: Sumit Rekhraj
Music & Composer: Sahil
Recordist: Edge Vik
Mixing: Sahil
Mastering: Vishu, Sahil
Video: Sourabh Bisht
Category: Shiv Bhajan
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
मेरे शिव | शंकर देवो के महादेव (Mere Shiva | Shankara Devo Ke Mahadev Lyrics in Hindi) :-
शंकरा ओ शंकरा देवों के महादेव ........
वो जो अधूरा था मुझमे पहले
तेरे आने से पूरा हुआ है
अंधेरो में थी ज़िन्दगी मेरी
मेरे शम्भू ने सवेरा किया
मेरे शिवा मैं तो तुझमें डूब रहा हूँ
खुद में तुझी को, तुझी को खुद में ढूंढ रहा हूँ
कोई दूजा ना जाने उसका मेरा नाता
बस मैं ही जानू मेरे शिव का मुझसे क्या है रिश्ता
कण कण में है जो बसा
युगों युगों से अमर रहा
कैलाश पर्वत पे है बैठा
डमरू वाला मेरा शिवा
मेरे शिवा मैं तो तुझमें डूब रहा हूँ
खुद में तुझी को, तुझी को खुद में ढूंढ रहा हूँ
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks