मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है(Mera Shyam Bada Dilwala Hai Lyrics In Hindi) | Sanjeev Kumar - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है(Mera Shyam Bada Dilwala Hai Lyrics In Hindi) | Sanjeev Kumar - 


Song: मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है(Mera Shyam Bada Dilwala Hai Lyrics In Hindi)

Singer: Sanjeev Kumar (Hansi)

Music: Folk Bande - 9812038801)

Lyricist: Vijay Kathwal

Video: Shravan Kumar

Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)

Producers: Ramit Mathur

Label: Yuki


मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है(Mera Shyam Bada Dilwala Hai Lyrics In Hindi):-


मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है 

खोले किस्मत का ताला है 

जो श्याम के दर पे जाता है 

कभी खाली हाथ वो आये ना 

हारे का श्याम सहारा है 

तू बिलकुल भी घबरावे ना 

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है .....


तू लगन लगा के देख ले बाबा खुद तुझे पार लगाएगा

मझधार में जब भी पुकारेगा ये आके तुझको बचाएगा 

इस सारी दुनिया में ढूंढ लिए 

मेरे श्याम जी सा कोई पावे ना 

हारे का श्याम सहारा है 

तू बिलकुल भी घबरावे ना 

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है .....


जो शीश का दान भी कर देवे

उससे बढ़के कोई दान नहीं 

मेरे खाटूवाले से बढ़के 

इस जग में कोई धनवान नहीं 

यो विजयराज तन्ने समझावे 

चल खाटू देर तू लावे ना 

हारे का श्याम सहारा है 

तू बिलकुल भी घबरावे ना 

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है .....


खाटू जाके देख लियो दरबार बड़ा ही प्यारा है 

मेरे बाबा के चरणों में लागे जन्नत जैसा नज़ारा है 

जो एक बार जा खाटू में 

मन कहे यहीं रुक जावे ना 

हारे का श्याम सहारा है 

तू बिलकुल भी घबरावे ना 

मेरा श्याम बड़ा दिलवाला है .....


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !