काल करे सो आज कर दोहे का अर्थ(Kal Kare So Aaj Kar Dohe Ka Arth in Hindi) -
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ।
काल करे सो आज कर दोहे का अर्थ(Kal Kare So Aaj Kar Dohe Ka Arth in Hindi):-
कबीर दास जी कहते हैं कि हमारे पास समय बहुत कम है, जो काम कल करना है वो आज करो, और जो आज करना है वो अभी करो, क्यूंकि पलभर में प्रलय जो जाएगी फिर आप अपने काम कब करेंगे।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks