जय श्री श्याम बाबा खाटू वाले बाबा लिरिक्स (jai shri shyam baba jai shri shyam khatu vale baba jai shri shyam Lyrics in Hindi) -
जय श्री श्याम बाबा जय
श्री श्याम खाटू वाले
बाबा जय श्री श्याम
चरण तुम्हारी आये है
शरधा के फूल चढ़ाये है
जय श्री श्याम बाबा जय
श्री श्याम खाटू वाले
बाबा जय श्री श्याम
हाथ जोड़ कर मांगू मैं वरदान
कभी ना भूलू बाबा तेरा नाम
आते रहे दरबार में
दुबे रहे तेरे प्यार में
शरण तुम्हारी आये है
शरधा के फूल चढ़ाये है
जय श्री श्याम बाबा जय
श्री श्याम खाटू वाले
बाबा जय श्री श्याम
करके किरपा हम को अपना लेना
दास समज सेवा में लगा लेना
सेवा करे दिल से तेरी
पूजा करे मन से तेरी
शरण तुम्हारी आये है
शरधा के फूल चढ़ाये है
जय श्री श्याम बाबा जय
श्री श्याम खाटू वाले
बाबा जय श्री श्याम
दीं दयालु अज़ब तेरा संसार
कठिन बहुत है करना इसको पार.
इंसान की बोली लगी
अब तू बता वो क्या करे
शरण तुम्हारी आये है
शरधा के फूल चढ़ाये है
जय श्री श्याम बाबा जय
श्री श्याम खाटू वाले
बाबा जय श्री श्याम
नंदू सुन ले श्याम मेरी
फर्याद रहे हमेशा
दुनिया मेरी आबाद
तुम्हे सौंप कर निष्चितिं हु
तुम रागी और मैं गीत हु
शरण तुम्हारी आये है
शरधा के फूल चढ़ाये है
जय श्री श्याम बाबा जय
श्री श्याम खाटू वाले
बाबा जय श्री श्याम
*** Singer : Naresh Narsi ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks