गुरुदेव दया करके भजन लिरिक्स(Gurudev Daya karke Bhajan Lyrics in Hindi) :-
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
मै शरण पडा तेरी चरणो में जगा देना
करूणा निधि नाम तेरा करूणा दिखलाओं तुम
सोये हुये भाग्यौ को हे नाथ जगाओं तुम
मेरी नाव भवर डोले इसे पार लगा देना। .
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
तुम सुख के सागर हो निर्धन के सहारे हो
इस तन में समाये हो मुझे प्राणो से प्यारे हो
नित माला जपू तेरी नही दिल से भुला देना।
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
पापी हूं या कपटी हूं जैसा भी हूं तेरा हूं
घर वार छोडकर मैं जीवन से खेला हूं
दुख का मारा हूं मै मेरा दुखडा मिटा देना।
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
मै सबका सेवक हूं तेरे चरणो का चेरा हूं
नही नाथ भुलाना मुझे इस जग में अकेला हूं
तेरे दर का भिकारी हूं मेरे दोष मिटा देना।
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
मै शरण पडा तेरी चरणो में जगा देना
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks