भोले बाबा की शादी का है त्यौहार जी लिरिक्स(Bhole Baba Ki Shadi Ka hai Tyohaar Ji Lyrics in Hindi) -
दोहा
भूतो और प्रेतों का मेला है कैलाश पे लागा
दूल्हा बनने आज चले है मेरे भोले बाबा।
नंदी बैल पे आ बैठे है पी के भांग का प्याला
पार्वती के द्वार चले है रूप बना मतवाला।
आओ आओ सर्पो की माला लाओ कोई तन पे भस्म रमाओ
करो भोलो को तैयार जी भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी।।
सर्पो का सेहरा और बिच्छू के कुंडल
नाग गले के हार बने भांग धतूरे का
पी कर के प्याला नंदी बैल पे आ बैठे
तन पे ओढ़ी है मृगछाला अद्भुत रूप निराला
नंदी भृंगी झमा झम नाचे नगाड़े है बाजे
बाराती है तैयार जी भोलें बाबा की शादी का है त्योहार जी।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks