भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले(Bhar Dega Bhandar Wo Tere Bhar Dega Re Palle Lyrics in Hindi)| Gagan Sharma - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले(Bhar Dega Bhandar Wo Tere Bhar Dega Re Palle Lyrics in Hindi)| Gagan Sharma - 


Song: भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले(Bhar Dega Bhandar Wo Tere Bhar Dega Re Palle Lyrics in Hindi)

Singer: Gagan Sharma -7027024687

Music: Satyam Sharma

Lyricist: Rahul Mehar

Video: Montu Bagga

Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)

Producers: Ramit Mathur

Label: Yuki


भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले(Bhar Dega Bhandar Wo Tere Bhar Dega Re Palle Lyrics in Hindi):- 


भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले 

मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा तेरी बल्ले बल्ले 


खाटू नगरी बहुत प्यारी कहती दुनिया सारी है 

भव सागर से सबकी नैया इसने पार उतारी है 

सारे जग में गूँज रहे हैं श्याम नाम के हल्ले 

मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा तेरी बल्ले बल्ले 


लाज बचाने वाले की जब भी जयकार लगाएगा 

सोच से ज़्यादा और प्यारे उम्मीद से ज़्यादा पायेगा 

धन दौलत माल ख़ज़ाने से भर देगा तेरे गल्ले 

मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा तेरी बल्ले बल्ले 


जहाँ भी देखो आज सभी पर श्याम की मस्ती छायी है 

श्याम नाम की मस्ती में ये गगन ने महिमा गाइ है 

श्याम प्रेमी श्याम की धुन में हो गए है सब झल्ले 

मेरा खाटूवाला श्याम कर देगा तेरी बल्ले बल्ले 


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !