बनालो मुझको सेवादार(Bana Lo Mujhko Sewadar Lyrics in Hindi) | Jeevan Das Pagal -
Song:बनालो मुझको सेवादार(Bana Lo Mujhko Sewadar Lyrics in Hindi)
Singer & Writer: Jeevan Das Pagal (8930703010)
Music: Bijender Chauhan
Video: Anil Kumar
Blessings: Satguru Dev Shri Baba Rasika Pagal Ji Maharaj
Category: Shyam Bhajan
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
बनालो मुझको सेवादार(Bana Lo Mujhko Sewadar Lyrics in Hindi):-
हे खाटू के श्याम बिहारी अब सुनलो मेरी पुकार है
मैं तेरे नाम का पागल बाबा मेरा बाबा लखदातार है
जबसे तेरी चौखट आया मिलती गई बहार मुझे
मैं तेरे नाम का हूँ दीवाना अब तो दिखला दीदार मुझे
बना लो मुझको सेवादार
जाऊं कहाँ तेरे दर से बाबा तुझसे हो गया प्यार
बना लो मुझको सेवादार ............
सेवादारी मैं करूँ श्याम की
जपता माला तेरे नाम की
सेवादारी मैं करता रहूं सांवरे
तुझे भजनो से मैं तो रिझाता रहूं
तेरी कृपा से मिलती है रोटी मुझे
तेरे दर पे मैं सर को झुकाता रहूं
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
तेरी चौखट का दीदार पाता रहूं
सेवादारी मैं करूँ श्याम की
जपता माला तेरे नाम की
मोरछड़ी का झाड़ा देकर तारो पालनहार
बना लो मुझको सेवादार ............
तेरे बिन मेरी कौन सुनेगा
संकट मेरे कौन हरेगा
झूठी दुनिया ने इतना सताया मुझे
मैंने आकर के दुखड़ा सुनाया तुझे
तूने सुनकर के हाय क्या गज़ब कर दिया
सूनी बगिया में मेरी तो रंग भर दिया
अब ना चिंता ना भय है फिकर सांवरे
तूने सेवा में रखा है ओ सांवरे
तेरे बिन मेरी कौन सुनेगा
संकट मेरे कौन हरेगा
देख लिए मैंने रिश्ते नाते देख लिया संसार
बना लो मुझको सेवादार ............
जब जब मैं खाटू नहीं आता
मुझको इतना दर्द सताता
अपनी पायल का घुँघरू बना लो मुझे
जहाँ जाओगे बाबा वहीँ जाऊँगा
तेरे तन से हमेशा मैं लिपटा रहूं
तेरे पैरों की धूलि में रम जाऊँगा
तेरे चरणों में रहकर मेरे सांवरे
ये जीवन तेरे नाम कर जाऊँगा
तेरे बिन अब रहा ना जाता
बाबा क्यों नहीं गले लगाता
जीवन दास तेरा पागल जिसे
मिल गया सच्चा द्वार
बना लो मुझको सेवादार ............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks