अपने साहेब से मिल रहिये लिरिक्स (Apne Saheb Se Mil Rahiye Lyrics in Hindi) -
अपने साहेब से मिल रहिये,
कहीं दूर न जाइये।
दिल में आप अपने साहेब को बिठाकर,
भवर में तलवार न लाइये।
देखें आपको साहेब बैर न करें,
जाने कब उनकी दृष्टि पड़ जाइये।
आपको तो सिर्फ़ उनकी यादों में खोने का है शौक़,
प्यार में उनकी मस्ती में जाइये।
किसी भी दिन आपको वो बुला लें,
तब दौड़कर उनके पास जाइये।
जब आपको वो गले लगाएं,
तो सारी ख़ुशियाँ आपके साथ आइये।
⇨Song : Apne Saheb Se Mil Rahiye
⇨Singer : Prakash Gandhi
⇨Music : Gandhi Brothers (Prakash-Subhash Gandhi)
Composition -Subhash Gandhi
⇨Lyrics : Sant Kabirdasji
⇨Music Label : Power Music Company
⇨Category : Devotional
⇨Sub Category : Bhajan
⇨Video : Narpat Dhrath
⇨Producer : D.P. Dhaka
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks