Song: सूरत सलोनी श्याम की दिल में मेरे बसी (Song: Surat Saloni Shyam Ki Lyrics in Hindi)
Singer: Parveen Aggarwal - 9873032865
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Pankaj Aggarwal (Saral)
Special Thanks: Mrs. Sapna Aggarwal
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
सूरत सलोनी श्याम की दिल में मेरे बसी
करता हूँ मैं तो चाकरी खाटू के श्याम की
सूरत सलोनी श्याम की ..........
होता नहीं है प्रेम का सौदा है दर पे श्याम
रीझे है भाव से हरी बनते हैं सबके काम
बनते हैं सबके काम..........
रिश्तो की डोर श्याम से जुड़ती यूँही नहीं
सूरत सलोनी श्याम की ..........
लाखों की भीड़ में यहाँ रिश्ते बड़े अजीब
कहने को साथ हैं खड़े दिखता कोई नहीं
दिखता कोई नहीं .........
रिश्ता अगर हो श्याम से लगती कमी नहीं
सूरत सलोनी श्याम की ..........
सरल जुड़ा हूँ श्याम से भक्तो करो यक़ीं
देता है साथ सांवरा होती फिकर नहीं
होती फिकर नहीं ........
चलता है आगे साथ ये भटकु न मैं कभी
सूरत सलोनी श्याम की ..........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks