दिल दिया है जान भी देंगे लिरिक्स (Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge Lyrics in Hindi) -
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू ।
तेरा सबकुछ मैं मेरा सबकुछ तू ।।
हर करम अपना करेंगे (2) ऐ वतन तेरे लिए ।
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ।।
तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन मेहबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है ।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ।।
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई हमवतन हमनाम है
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्ज़ाम है ।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ।।
तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां
लुटते है कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ ।
लूट रहे है आप वो अपन घरों को लूटकर
खेलते हैं बेख़बर अपने लहू से होलिया ।।
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ।।
*** Singer - Mohammad Aziz Kavita Krishnamurthy ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks