बजाये राम नाम की ताली (Bajaye Ram Naam Ki Taali Lyrics in Hindi) -
जय जय जय जय श्री राम .........जय जय जय जय श्री राम .........चारों युगों के तुम प्रतापी बजरंगी बलशालीबजाये राम नाम की ताली........सतयुग में तुम रूद्र कहायेत्रेता में हनुमत बन आयेद्वापर युग में हरी मिलन की तुमने आस लगा लीबजाये राम नाम की ताली........अजर अमर प्रभु गुण के सागरभरदो मेरी खाली गागरपवन पुत्र अंजनी के लाला करे भगत रखवालीबजाये राम नाम की ताली........कलयुग में है वास तुम्हारामेहंदीपुर है सच्चा द्वाराजो कोई सच्चे मन से आता भरते झोली खालीबजाये राम नाम की ताली........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks