शिव मंदिर में दीप जला के कर लो मन उजियारा लिरिक्स (Shiv Mandir Me Deep Jala Lyrics In Hindi) -
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा
शिव चरणों में अर्पण कर दो
अपना जीवन सारा जीवन सारा
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा।
धन तू चीज है आनी जानी
मोह करो ना धन का
त्रिपुरारी की शरण में आओ
चैन मिले जीवन का
काम आए जो हर संकट में
नाम वही है प्यारा
है प्यारा भक्तों
शिव का नाम है प्यारा
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा।
भोर भी होगी क्यों डरते हो
दुःख की रातो से
शिव जी तो है बड़े दयालू
देंगे दोनों हाथों से
जटा से निकली गंगा में है
शीतल सुख धारा
सुख की है धारा
शिव का नाम है प्यारा
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा।
डग मग नैया ढोल रही है
पवन का तेज है बहाओ
देख के ऊँची ऊँची लहरें
काहे तुम घबराओ
शिव सागर में जो में उतरा
शिव ने पार उतारा
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा।
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा
शिव चरणों में अर्पण कर दो
अपना जीवन सारा जीवन सारा
शिव मंदिर में दीप जला के
कर लो मन उजियारा
उजियारा भक्तों
कर लो मन उजियारा।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks