आज मैया का जगराता (Aaj maiya ka jagraata bhente gaayenge Lyrics in Hindi) -
आज मैया का जगराता भेंटे गाएंगे ।आई है शेरां वाली माता दर्शन पाएंगे ।नाचेंगे हम गायेंगे और सब को साथ नचाएंगे ॥आ के दर्शन कर लो भक्तो जगमग जलती ज्योतिदाती उनको आप बुलाये जिस पे रहमत होती ।माँ को मिलने आयें है और झोली भर ले जायेंगे ॥माँ के भक्तो ने है मिल माँ का जगन रचाया ।दिल में भर के प्रेम मैया का सुन्दर भवन सजाया ।माँ के रंग में रंग जान है माथे तिलक लगाएंगे ॥मस्त सिकंदर झूम रहें है माँ के मस्त दीवाने ।ढोलक चिमटा छैना बाजे लागे बड़े सुहाने ।करमा रोपड़ वाला नाचे रमजू से ढोल बजाएंगे ॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks