मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
छोटो सो कन्हैयो मेरो बांसुरी बजावे
यमुना किनारे देखो रास रचावे
पकड़ी राधे जी की बइयाँ
देखो घूमर घाले
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे...
छम छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ
नाचे रे कन्हैयो मेरो छोड़ के मुरलिया
राधे संग में नैन लड़ावे
नाचे सागे सागे
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे...
प्यारी प्यारी लागै देखो जोड़ी राधे श्याम की
शान है या ज़ान है या देखो सारे गाँव की
राधे श्याम की जोड़ी ने
हिबड़े माही राखै
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचै
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे...
बाजे रे मुरलिया देखो बाजे रे पैजनियाँ
भगतां ने बना ले तेरे गाँव की गुज़रिया
करदे बनवारी यो काम
तेरो काई लागै
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचै
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे...
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks