जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स (Jai Kara Mere Kedareshwaray Tera Jai Kara Lyrics in Hindi) -
ओम… ओम… ओम…
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भबं भवानीसहितं नमामि
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
आरती की जय मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की मेरे शंभुनाथ की
चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊं
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊं
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ
आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
एकानन चतुरानन पंचनान राजे
हंसासन गरुड़ासन वीरसावन राजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks