ॐ गङ्गे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती (gange ch yamune chaiv godaavaree sarasvate Lyrics in Hindi) -
वैदिक पद्धति में कहा है की प्रतिदिन स्नान करते समय इस मंत्र का स्मरण करके स्नान करना चाहिये स्नान करते समय इस मंत्र का स्मरण करने से सभी तीर्थ हमारे स्नान करने के पानी में आवाहित होते है और उस पानी को पवित्र जल बनाते है |
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती ।
नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु ॥
अर्थ:-
गंगा,यमुना,गोदावरी,सरस्वती,नर्मदा माँ,सिंधु,और माँ कावेरी
आप सभी तीर्थ मेरे पानी में आइये में आपका आवाहन करता हु मेरे इस पानी को जल
बनाओ ताकि में इसमें स्नान कर अपने सभी पापो का विनाश कर सकू |
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks