माटी में मिले माटी पाणी में पाणी अरे अभिमानी (Maati Mein Mile Maati Paani Mein Paani Are Abhimaani Lyrics in Hindi) -
माटी में मिले माटी पाणी में पाणीअरे अभिमानी, अरे अभिमानीपाणी के बुलबुला जैसे तेरी ज़िंदगानीअरे अभिमानी, अरे अभिमानीभाई बन्दे तेरे काम ना आवेकुटुंब कबीला तेरे साथ ना जावेसंग ना चलेंगे तेरे कोई भी प्राणीअरे अभिमानी, अरे अभिमानीरही ना निशानी राजा वज़ीरों कीएक एक ठाठ जिनके लाख लाख हीरों कीढाई गज कपडा या डोली पड़ेगी उठानीअरे अभिमानी, अरे अभिमानीखाना और पीना तो पशुओं का काम हैदो घडी न सत्संग किया करता अभिमान हैबीती जाएँ यूँ ही तेरी ज़िंदगानीअरे अभिमानी, अरे अभिमानी
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks