जो है शिव शंकर का दुलारा भजन लिरिक्स (Jo Hai Shiv Shanakar Ka Ka Dulara Lyrics in Hindi) -
गणराया गणराया गणराया
जो है शिव शंकर का दुलारा
माता पार्वती का है प्यारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया ||
शिव शंकर से पाया है वर ये
होती पूजा पहले तुम्हारी
जो ध्यायेगा तुमको निसदिन
उसकी मिटेगी सब लाचारी
तेरा लगता जहा जयकारा
वहा बहती है अमृत धारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया ||
कृपा के सिन्धु दिनों के बंधू
विघ्न हरण मंगल फलदायक
भाव से जो भी पूजते उनकी
पूर्ण करे आशा गणनायक
इन्हें जिसने जब है पुकारा
बन जाते है उसका सहारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया ||
नाम की महिमा जग में अनूठी
सब के लिए है ये सुखदायी
भक्त जनो का एक ही पल में
समय निकल जाता दुखदायी
जिसने छोड़ा ना इनका द्वारा
उसे जग में मिला है किनारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया ||
जो है शिव शंकर का दुलारा
माता पार्वती का है प्यारा
मंगलकरी है विपदाहारी है
सारे मनोरथ पूरण करने वाला
बाप्पा मोरया हो गणपति मोरया
गणराया गणराया गणराया ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks