तेरे दर पे दीवाने आ गए भजन लिरिक्स (Tere Dar Pe Diwane Aa Gaye Lyrics in Hindi) -
गजवदन गिरिजा ललन
तुम हमें वरदान दो
कंठ में हो वास तेरा
साज में आवाज दो
बिगड़ा नसीबा अपना बनाने
नैया अपनी पार लगाने
आ गये आ गये
तेरे दर पे दीवाने आ गए
तेरे दर पे दीवाने आ गए
दयावान हो दया लुटाओ
एक दन्त भगवान
एक दन्त भगवान
हरो अमंगल करदो मंगल
हो जाये कल्याण
हो जाये कल्याण
ज्ञान के दाता भाग्य विधाता
उमा की तुम संतान
अँधियारा मिट जाये दुखो का
जीवन हो आसन
जिसने भी देवा दिल से पुकारा
ओ मन की मुरादे पा गया
तेरे दर पे दीवाने आ गए
|| तेरे दर पे दीवाने आ गए |
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks