मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ आओ जी गजानन आओ भजन लिरिक्स (Mere Kirtan Me Rang Barsao Aao Ji Gajanan Aao Lyrics in Hindi) -
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ
आओ जी गजानन आओ
ब्रह्मा तुम भी पधारो
विष्णु तुम भी पधारो।२।
भोले शंकर को साथ ले आओ
आओ जी गजानन आओ।२।
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ
आओ जी गजानन आओ।२।
लक्ष्मी तुम भी पधारो
गौरा तुम भी पधारो।
सरस्वती को साथ ले आओ
आओ जी गजानन आओ।२।
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ
आओ जी गजानन आओ।२।
राम तुम भी पधारो
लक्ष्मण तुम भी पधारो।
सीता मैया को साथ ले आओ।
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ
आओ जी गजानन आओ।२।
श्याम तुम भी पधारो
राम तुम भी पधारो।
राधा रानी को साथ ले आओ
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ
आओ जी गजानन आओ।२।
हनुमत तुम भी पधारो
नारद तुम भी पधारो।
मैया रानी को साथ ले आओ
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ
आओ जी गजानन आओ।२।
*** Singer - Mohan ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks