क्या लेकर तू आया जग में क्या लेकर तू जाएगा (Kya Lekar Tu Aaya Lyrics in Hindi) -
क्या लेकर तू आया जग मेंक्या लेकर तू जाएगा।।श्लोक – आए है सो जाएंगेराजा रंक फ़क़ीरकोई सिंहासन चढ़ चलाकोई बंधे जंजीर।क्या लेकर तू आया जग मेंक्या लेकर तू जाएगासोच समझ ले रे मन मूरखआख़िर मे पछताएगा।।भाई बंधु मित्र तुम्हारेमरघट तक संग जाएँगेस्वारथ के दो आँसू देकरलौट के घर को आएँगेकोई ना तेरे साथ चलेगाकाल तुझे ले जाएगा।क्या लेकर तू आया जग मेक्या लेकर तू जाएगासोच समझ ले रे मन मूरखआख़िर मे पछताएगा।।कंचन जैसी कोमल कायामूरत जलाई जाएगीजिस नारी से प्यार करा तनेबंधन तोड़ के जाएगीएक महीना याद करेगीफिर तू याद ना आएगा।क्या लेकर तू आया जग मेक्या लेकर तू जाएगासोच समझ ले रे मन मूरखआख़िर मे पछताएगा।।राजा रंक पुजारी पंडितसबको एक दिन जाना हैआँख खोल कर देख बावरेजगत मुसाफिर खाना है‘पवन’ कहे सब पाप पूण्य यहींअंतिम साथ निभाएगा।क्या लेकर तू आया जग मेक्या लेकर तू जाएगासोच समझ ले रे मन मूरखआख़िर मे पछताएगा।।
Also Read Ram Bhajan:-
राम मेरे राम (Ram Mere Ram Lyrics in Hindi) - Shri Ram Bhajan Sonu Lakha
अयोध्या के राजा राम (Ayodhya Ke Raja Ram Lyrics in Hindi) - by Kanhiya Mittal Ram Bhajan
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks