जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लिरिक्स (Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Lyrics in Hindi) -
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
अरे तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
है बचपन की कहानी निराली बड़ी
जब लगी भूख बजरंग मचलने लगे
जब लगी भूख बजरंग मचलने लगे
आहे बचपन की कहानी निराली बड़ी
जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे
फल समझ कर उड़े आप आकाश में
फल समझ कर उड़े आप आकाश में
अरे तेरा सूरज को खाना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
जय हो, जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
कूदे लंका में जब मच गयी खलबली
मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली
मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली
हे कूदे लंका में जब मच गयी खलबली
मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली
मार डाले अक्षय को पटक कर वही
अरे मार डाले अक्षय को पटक कर वही
तेरा लंका जलाना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
जय हो, जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
आके शक्ति लगी जो लखन लाल को
राम जी देख रोये लखन लाल को
राम जी देख रोये लखन लाल को
हे आके शक्ति लगी जो लखन लाल को
राम जी देख रोये लखन लाल को
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से
पूरा पर्वत उठाना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
जय हो, जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
जब विभिक्षण संग बैठे थे श्री राम जी
और चरणों में हाजिर थे हनुमान जी
और चरणों में हाजिर थे हनुमान जी
हे जब विभिक्षण संग बैठे थे श्री राम जी
और चरणों में हाजिर थे हनुमान जी
सुन के ताना विभिक्षण का अंजनी के लाल
सुन के ताना विभिक्षण का अंजनी के लाल
फाड़ सीना दिखाना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
और तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया
जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया
जय हो, जय हो जय तो तुम्हारी जी बजरंगबली ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks