दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख लिरिक्स (Dil me tu shyam naam ki jyoti jala ke dekh Lyrics in Hindi) -
दिल में तू श्याम नाम
ले ज्योति जला के देख
आएगा मेरा सांवरा
दिल से भुला के देख ||
हारे का साथी श्याम
है यारो का यार है
एहलावती का लाल
ये सुनता पुकार है
चरणों में बाबा श्याम
के दो आंसू बहा के देख
आएगा मेरा सांवरा
दिल से भुला के देख ||
किस्मत के ताले खोलना
मेरे बाबा के हाथ है
एक तेरे कष्ट मेटणा
पल भर की बात है
खुशियों से झोली भर देगा
तू झोली तू झोली फैलाके
देख आएगा मेरा सांवरा
दिल से भुला के देख ||
होगा असर दुआ में
तो बोले गई मूरति
जीवन में जो कमी है
श्याम कर देगा पुरती
नरसी अगर यकीन
नहीं तो अज़मा के देख
आएगा मेरा सांवरा
दिल से भुला के देख ||
** Singer - Naresh ( Narsi ) & Palak **
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks