दीवाने चले खाटू धाम को (Deewane Chale Khatu Dham Ko Lyrics in Hindi) -
यहाँ विराजे शीश कादानी मेरा बाबा श्यामदीवाने मुझे ले चल खाटू धामतन मन धन सब इनके अर्पणजीवन भी है इनको समर्पणमन मंदिर में छवि निरखु मैंइनकी आठो यामदीवाने मुझे ले चल खाटू धामश्याम हमारे भोले भालेअपने भगतो के रखवाले.ऐसे देव दयालु के मेराचरणों में परनामदीवाने मुझे ले चल खाटू धामश्याम भरोसा श्याम सहाराजीवन नाव का खेवन हाराचौखठ पर बस तक लो माथाबने गे बिगड़े कामदीवाने मुझे ले चल खाटू धामश्याम वर्ण पर गोरी मनकेदानी है माहाभारत रण केश्याम प्रभु जीवन धन मेरेआन बाण और शानदीवाने मुझे ले चल खाटू धाम ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks