थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे लिरिक्स (Thoda Dhyan Laga Sai Dode Aayenge Lyrics in Hindi) -
थोड़ा ध्यान लगा साईं
दौड़े दौड़े आएंगे
तुझे गले से लगाएंगे।
अखियाँ मन की खोल
तुझको दर्शन वो कराएंगे
अखियाँ मन की खोल
तुझको दर्शन वो कराएंगे
तुझे गले से लगाएंगे॥
हैं राम रमिया वो हैं कृष्ण
कन्हैया वो वही मेरा साईं है।
सत्कर्म राहों पे चलना
सीखते वो वही जगदीश हैं।
प्रेम से पुकार तेरे पाप को
जलाएंगे तुझे गले से लगाएंगे॥
थोड़ा ध्यान लगा........
किरपा की छाया में बिठाएंगे
तुझको कहाँ तुम जावोगे।
उनकी दया दृष्टि जब जब
पड़ेगी तुम यह भव तर जावोगे।
ऐसा है विशवास मन में ज्योत
जगायेंगे तुझे गले से लगाएंगे॥
थोड़ा ध्यान लगा.......
मुनिओं ने ऋषिओं ने
गुरु शिष्य महिमा
का किया गुणगान है।
साईं के चरणो में झुकती
सकल सृष्टि झुके भगवान है।
महिमा है अपार सत्य की
राह वो दिखलाएंगे
तुझे गले से लगाएंगे॥
थोड़ा ध्यान लगा.......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks