जय माता दी बोल रे भैया लिरिक्स (Jai Mata Di Bol Re Bhaiya Lyrics in Hindi) -
बंद है जो किस्मत का ताला
आज तू दर पे खोल
भर देगी भंडार भवानी
काहे करे तू झोल
जय मातादी बोल रे भैया
जय मातादी बोल रे भैया....||
बड़ी दयालु शेरा वाली
भरती है झोली खाली
जो भी मांगे मिल जाता है
देती है महरा वाली
आज तू भी माँ की लगन में
संग मेरे तू भी डोल
जय मातादी बोल रे भैया....||
जय जय अम्बे जय जगदम्बे
आज लगा जयकारे
सुन रे ढोली माँ के दर पे
जम के ढोल बजा रे
सच्चे दिल से कर ले सेवा
ना कर भाव मोल
भर देंगी भंडार भवानी
जय मातादी बोल रे भैया....||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks