राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट लिरिक्स (Ram naam ki loot hai loot sake to loot Lyrics in Hindi) - Ram Naam Sukhdai Subhash Goyal - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट लिरिक्स (Ram naam ki loot hai loot sake to loot Lyrics in Hindi) - 


राम नाम की लूट है 

लूट सके तो लूट

अंतकाल पछताएगा 

जब प्राण जाएगे छूट....||


राम नाम सुखदाई 

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


ये तन है जंगल की लकड़ी

आग लगे जल जाई 

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


ये तन है कागज की पुड़िया

हवा चले उड़ जाई 

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


ये तन है माटी का ढेला

बूँद पड़े गल जाई 

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


ये तन है फूलों का बगीचा

धुप पड़े मुरझाई 

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


ये तन है कच्ची है हवेली

पल में टूट जाई 

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


ये तन है सपनो की माया

आँख खुले कुछ नाही

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का....||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !