प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया लिरिक्स (prem tumse kiya to galat kya kiya Lyrics in Hindi) -
प्रेम तुमसे किया
तो गलत क्या किया
ज़िंदगी ये अब तो
तेरे नाम है सँवारे......||
लोग कहते है की
मैं हु खुश नसीब
श्याम प्रेमी हु मैं
श्याम मेरे करीब
दिल जो तुमको दिया
तो गलत क्या किया
ज़िंदगी ये अब तो
तेरे नाम है सँवारे......||
प्रेम में हार का भी
अलग है मजा
कोई समजे ख़ुशी
कोई समजे सजा
चैन भी खो दियाँ
तो गलत क्या किया
ज़िंदगी ये अब तो
तेरे नाम है सँवारे......||
है भरोसा मुझे
श्याम आएंगे जरूर
प्यार अपना मोहित
वो लुटाये गए जरूर
ये भरोसा किया
तो गलत क्या किया
ज़िंदगी ये अब
तो तेरे नाम है सँवारे......||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks