नदी किनारे मैया का घाट भजन इन हिंदी लिरिक्स
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ
भवानी मैया कि पूजा है आज
पूजा है आज
कर रहो पंडा पूजा पाठ ||
अम्बे हो तुम महरानी हो तुम
दुर्गा हो तुम महाकाली हो तुम
गौरी हो तुम माँ भवानी हो तुम
शक्ति हो तुम बलशाली हो तुम
जिसके भी सर पे रखे माँ तु हाथ
रखे माँ तु हाथ
उसके पुरे हो जाते है काज
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ ||
लाल चुनरिया है चोला भी लाल
लाल माँ कि बिंदिया में हिरा है लाल
लाल लाल कलशे में ज्योति है लाल
लाल माँ के झंडे में गोटा है लाल
जो भी ले आये पूजा कि थाल
पूजा कि थाल
पंडा जी तुम तो खोलो कपाट
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ ||
मैया भवानी है तारती
चलो सखी करने आरती
संकट सारे माँ तारती
नैया भवर से उबारती
भजन तेरा मै करू दिन रात
करू दिन रात
माँ भक्ति कि छूटे ना गाठ
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks